![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87957390/photo-87957390.jpg)
कानपुर भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट का आज चौथा दिन है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी के आधार पर 63 रनों की मजबूत बढ़त लेते हुए मेहमान टीम पर जबरदस्त दबाव बना लिया है। न्यूजीलैंड की टीम शनिवार को खेल के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 296 रन पर आउट हो गई थी। भारतीय बल्लेबाजों को करना होगा कमाल पहली पारी में भारतीय बैटिंग में श्रेयस अय्यर ने शतक, जबकि शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ा था। इनके अलावा अश्विन ने अच्छी बैटिंग की थी। यहां दूसरी पारी में सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल और कप्तान अजिंक्य रहाणे से उम्मीद होगी कि वे भारत के लिए अधिक से अधिक रन बनाएं, जिससे न्यूजीलैंड पर बने अतिरिक्त दबाव का गेंदबाज फायदा उठा सकें। भारत को मिली थी 49 रन की लीड मेजबान को 49 रन की बढ़त मिल गई थी। इसके बाद भारत ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया। शुभमन गिल दूसरे ही ओवर में एक रन बनाकर काइल जैमीसन का शिकार हुए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 14 रन था। चेतेश्वर पुजारा नौ और मयंक अग्रवाल चार रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ने बनाए थे 345 रन भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे। अब यहां तो भारतीय टीम की स्थिति मजबूत है, लेकिन उसे दबाव बनाए रखने के लिए चौथे दिन अच्छी बैटिंग की जरूरत होगी। अगर भारत दूसरी पारी में 250 से अधिक रन बनाने में कामायब होता है तो न्यूजीलैंड के लिए 300 या उससे अधिक का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा। अक्षर पटेल का पंजा और अश्विन के 3 विकेटदेखा जाए तो तीसरे दिन स्पिनर्स का जलवा रहा है। कुल 11 विकेट गिरे, जिसमें से सबसे अधिक 5 विकेट अक्षर पटेल के नाम रहे। रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके, जबकि रविंद्र जडेजा के नाम एक विकेट रहा। इसका मतलब 9 विकेट स्पिनर्स ने झटके। न्यूजीलैंड के पास भी 3 स्पिनर हैं। एजाज पटेल, समरविले और रचिन रविंद्र के पास भी स्पिनर्स के अनुकूल पिच का फायदा उठाने का मौका होगा।
No comments:
Post a Comment