![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87673228/photo-87673228.jpg)
नई दिल्लीटी-20 वर्ल्ड कप-2021 के दूसरे सेमीफाइनल में लगातार 5 मैच जीतने वाली पाकिस्तानी टीम को रेमांचक हार मिली। 19वें ओवर में मैथ्यू वेड ने भारत के खिलाफ जीत के हीरो रहे शाहीन शाह अफरीदी को लगातार 3 छक्के उड़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचाया। जाहिर सी बात है कि अगर कोई टीम जीतती है तो उसके लिए कोई हीरो होता है और हारने वाली टीम के लिए कोई न कोई विलेन जरूर होता है, जिसपर गाज गिरती है। कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में। दरअसल, शाहीन को छक्के उड़ाने से ठीक पहले से वेड का कैच छूट गया था और उसके बाद जो तूफान आया कि वेड हीरो बन गए और अली के खाते में गालिया आ रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर न केवल हसन अली को बुराभला कह रहे हैं, बल्कि उनकी भारतीय मूल की वाइफ और फैमिली के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल कर हैं। इस मामले में कई खिलाड़ी हसन अली के सपोर्ट में आ गए हैं। भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह अपने यूट्यूब चैनल पर हसन अली को गालियां देने वालों को खूब लताड़ा। उन्होंने कहा कि किसी भी टीम और उसके फैंस को न केवल जीत, बल्कि हार भी पचानी आनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ी से अहम मौके पर कई बार कैच छूट जाते हैं और कई बार कैच पकड़े जाते हैं। यह मैच का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा- लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी खिलाड़ी को कुछ भी कहे। यह भूल जाओ कि हसन अली किस देश का है। वह एक खिलाड़ी है और अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है। मैच में हार के बाद उनकी फैमिली को इसमें शामिल करन गलत बात है। वह भी आखिर एक इंसान है और उससे भी गलती हो सकती है।
No comments:
Post a Comment