![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2087669272/photo-87669272.jpg)
अब जहां एक ओर पाकिस्तान में ट्विटर पर हसन अली को जमकर गालियां दी जा रही है तो हिंदुस्तान उनके बचाव में आ खड़ा हुआ है।
![हसन अली के साथ खड़ा भारत, नीचता की हद तक उतरा पाकिस्तान हसन अली के साथ खड़ा भारत, नीचता की हद तक उतरा पाकिस्तान](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87669272,width-255,resizemode-4/87669272.jpg)
नई दिल्ली
सेमीफाइनल में हारकर पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड टी-20 से बाहर क्या हुई कोहराम मच गया। सोशल मीडिया पर हसन अली को विलेन बना दिया गया। 19वें हसन अली ने अहम मौके पर वेड का आसान कैच छोड़ा था। अगले तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैच पलटा दिया। अब जहां एक ओर पाकिस्तान में ट्विटर पर हसन अली को जमकर गालियां दी जा रही है तो हिंदुस्तान उनके बचाव में आ खड़ा हुआ है।
@iMRizwanPak @MdShami11 @TalhaAisham @SayaCorps The kind of pressure, struggles & sacrifices a player has to go thr… https://t.co/DDOFHs2waB
— Dravidian 👽 (@Shekhar_the_one) 1636660550000
Need to respect players #INDwithHasanAli https://t.co/KGjFasWKL4
— Baap Bolte (@BaapBol214) 1636656032000
#INDwithHasanAli Forget about Shami, India supports Hasan Ali as well .. 😂 Feeling sad for #Hasan_Ali 😔 gawar Pa… https://t.co/3yMRUmUgXN
— Manish Srivastava 🇮🇳 (@ManishSrv151) 1636660432000
मैथ्यू वेड का विजयी छक्का![मैथ्यू वेड का विजयी छक्का मैथ्यू वेड का विजयी छक्का](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87669328,width-255,resizemode-4/87669328.jpg)
प्लेयर ऑफ द मैच मैथ्यू वेड (41* रन, 17 गेंद, 2 फोर, 4 सिक्स) और मार्कस स्टोइनिस (40* रन, 31 गेंद, 2 फोर, 2 सिक्स) ने छठे विकेट के लिए केवल 6.4 ओवर्स में नॉट आउट 81 रन की पार्टनरशिप की। बाएं हाथ के बैट्समैन वेड ने इस टूर्नामेंट के सबसे घातक बोलर्स में से एक शाहीन शाह अफरीदी द्वारा डाले 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन सिक्स मारकर ऑस्ट्रेलिया को एक ओवर पहले ही जीत दिला दी।
No comments:
Post a Comment