![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87558448/photo-87558448.jpg)
नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को 10 विकेट से हराया था। वर्ल्ड कप में यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में भारत को हराया था। भारत को इसके बाद न्यूजीलैंड से भी हार का सामना करना पड़ा। लगातार दो मैच हारने के बाद भारत के लिए इस टी20 वर्ल्ड कप का सफर मुश्किल हो गया था। उसके लिए जरूरी था कि वह अपने सभी मैच जीते और साथ ही कुछ नतीजे उसके पक्ष में जाएं। भारतीय टीम ने जैसे ही अफगानिस्तान को हराया, पाकिस्तान के कई फैंस इस मैच को फिक्स बताने लगे। पाकिस्तानी फैंस पर भारतीय ऑफ स्पिनर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी फैंस को पहले अपने क्रिकेटर्स को देखना चाहिए। 41 वर्षीय स्पिनर ने कहा कि पाकिस्तान के कई फैंस कह रहे हैं कि आईसीसी चाहता है कि भारत सेमीफाइनल में क्वॉलिफाइ कर जाए। हरभजन सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी फैंस लगता है कि भारत के खिलाफ अपनी टीम की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अच्छा खेला लेकिन उनके फैंस जिस तरह की बातें कर रहे हैं उससे लग रहा है कि फैंस भारत पर मिली जीत को पचा नहीं पा रहे। हरभजन ने कहा पाकिस्तानी फैंस को अपनी टीम की जीत पर खुशी जाहिर करनी चाहिए। हरभजन सिंह ने कहा कि भारत पर अर्नगल आरोप लगाने के बजाए पाकिस्तान को अपने खिलाड़ियों के ट्रैक रेकॉर्ड देखने चाहिए। पाकिस्तान के कुछ फैंस ने राशिद खान पर भी आरोप लगाए। इस पर हरभजन ने कहा कि राशिद जैसे चैंपियन बोलर को निशाना बनाना उन्हें बिलकुल पसंद नहीं आया। हरभजन सिंह ने कहा कि जब पाकिस्तान ने भारत को हराया तो उन्होंने पाकिस्तानी टीम के खेल की तारीफ की। पाकिस्तान अच्छा खेला इसलिए जीता। लेकिन यह बहुत गलत बात है कि आपकी टीम जीते तो सही और अगर भारत जीते तो आपको फिक्सिंग नजर आने लगती है। यह तो बहुत गलत बात है। हरभजन ने कहा, 'पाकिस्तान के फैंस इतने साल में भारत पर अपनी पहली वर्ल्ड कप जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। बात करने और सवाल उठाने के तरीके होते हैं लेकिन हमारे खिलाफ, राशिद खान के खिलाफ ऐसे आरोप लगाना बहुत गलत बात है।' हरभजन ने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच फाइनल में मुकाबला हो, तब पता चलेगा कि चैंपियन कौन है।
No comments:
Post a Comment