![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87560226/photo-87560226.jpg)
नई दिल्लीअफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चल रहे टी-20 विश्व कप में भाग लेने के लिए काफी भाग्यशाली है। टीआरटी वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, अगली बार, 11 सदस्यीय टीम इस तरह के हाई-प्रोफाइल इवेंट में प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं हो सकती है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अभी यह तय करना है कि अफगान टीम की सदस्यता को निलंबित किया जाए या उन्हें खेलने दिया जाए। क्रिकेट के लिए वैश्विक निकाय आईसीसी ने अभी तालिबान को अफगानिस्तान में एक वैध सत्ताधारी के रूप में मान्यता नहीं दी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने टीआरटी वर्ल्ड को बताया कि चूंकि आईसीसी ने 15 अगस्त को तालिबान के काबुल पर कब्जा करने से पहले टी-20 विश्व कप के लिए मसौदा तैयार कर लिया था, इसलिए वह अंतिम समय में टीम को अयोग्य नहीं ठहरा सका। तालिबान चाहता है कि आईसीसी देश के क्रिकेट के भविष्य के लिए उनके अनुसार नियमों में बदलाव करे। रिपोर्ट में कहा गया है कि वे चाहते हैं कि देश के राष्ट्रगान में बदलाव किया जाए और उन्होंने निकाय द्वारा अफगान ध्वज को बदलने का भी अनुरोध किया है। क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने उनका नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, वे चाहते थे कि खिलाड़ी बिना संगीत के राष्ट्रगान गाएं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने अंतत: अपने मतभेदों को सुलझा लिया है, जिससे अफगान टीम को चैंपियनशिप में भाग लेने की अनुमति मिली। बोर्ड के अधिकारी ने कहा, आईसीसी के लिए, अंतिम समय में अफगान टीम को अयोग्य घोषित करना आसान विकल्प नहीं था। उन्हें अपनी राजनीति को अलग रखना पड़ा। वे जानते थे कि वे ऐसे हजारों टीवी दर्शकों और सैकड़ों लाइव दर्शकों को खो देंगे, जो राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब जादरान जैसे विश्व प्रसिद्ध अफगान क्रिकेटरों को खेलते देखना पसंद करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान के लिए, टीम को टी-20 विश्व कप में भाग लेने देना, दुनिया की नजर में अपने शासन को वैध बनाने के समूह के प्रयासों के अनुरूप है। हालांकि, विश्व कप शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले, अटकलें लगाई जा रही थीं कि तालिबान क्रिकेट टीम को तेल-समृद्ध साम्राज्य में खेलने से प्रतिबंधित कर सकता है।
No comments:
Post a Comment