नई दिल्ली भारत और अफगानिस्तान की टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में बुधवार को आमने सामने होंगी। यह मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। लगातार दो मुकाबले गंवाने के बाद कोहली एंड कंपनी की जमकर आलोचना हो रही है। यहां तक की टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग धूमिल हो चुकी है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में एंट्री तभी मिल सकती है जब वह अपने लीग स्टैज पर बचे सभी मुकाबले बड़े अंतर से जीते। इसके अलावा अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड अपना एक एक मैच गंवा दें। भारतीय टीम का नेट रनरेट -1.609 है। टीम इंडिया अपने ग्रुप में सिर्फ स्कॉटलैंड से उपर है। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की राह आसान नहीं है। अफगानिस्तान टीम के पास वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी है जो अपने दिन किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करने का माद्दा रखती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव चोट के कारण नहीं उतर सके थे। उनकी जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका मिला था। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की प्लेइंग इलेवन (India Predicted Playing XI against Afghanistan) में वापसी संभव है। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की जगह अनुभवी स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। पेसर शार्दुल ठाकुर की जगह भुवी लौट सकते हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
No comments:
Post a Comment