![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87492653/photo-87492653.jpg)
अबू धाबीभारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को सुपर-12 के ग्रुप-2 के एक अहम मुकाबले में भिड़ंना है। इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। खासकर यूएई में मौजूदा अफगानी प्रशंसक अपनी टीम को चीयर करने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार दिख रहे हैं। इसका उदाहरण उस वक्त देखने को मिला था, जब कुछ फैंस बिना टिकट ही स्टेडियम में घुस गए थे। यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। मामला संभालने के लिए पुलिस को लाठी भी भांजनी पड़ी थी। इस चक्कर में कुछ लोग टिकट होने के बावजूद कुछ फैंस स्टेडियम के अंदर नहीं जा पाए थे। अपने देश के फैंस की इस हरकत से दिग्गज स्पिनर काफी निराश दिखे। इस वजह से उन्होंने मैच से ठीक पहले अपने चाहने वालों को संदेश भेजा। उन्होंने फेसबुक पर वीडियो के माध्यम से संदेश में हिदायत देते हुए कहा कि अगर टिकट नहीं हो तो स्टेडियम नहीं पहुंचें। उन्होंने पश्तों में कहा- मेरे पसंदीदा शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी में मंगलवार को होने वाले रोमांचक T20 World Cup मैच के बारे में अपने देश के चाहने वालों को व्यक्तिगत संदेश। मैं पिछले सप्ताह के दृश्यों से निराश था। मुझे हमारे राष्ट्रीय ध्वज को ऊंचा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए आपकी सहायता की जरूरत है। कृपया मैच के लिए बिना टिकट अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम की यात्रा न करें। मैच के टिकट ऑनलाइन उपलब्ध हैं और आसानी से लिए जा सकते हैं। बता दें कि भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतने की जरूरत है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान ने अब तक दो मुकाबले जीते हैं। उसने नामीबिया को 62 रन से हराया था, जबकि स्कॉटलैंड को 130 रनों के अंतर से शिकस्त दी थी। पाकिस्तान से उसे नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था।
No comments:
Post a Comment