![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86842163/photo-86842163.jpg)
दुबईचेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के तुरंत बाद दर्शकदीर्घा में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया। उनकी गर्लफ्रेंड ने भी 'हां' कहते हुए उनके लव प्रपोजल पर मुहर लगा दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर भूचाल सा आ गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही मैच खत्म हुआ दीपक चाहर सीधे दर्शकदीर्घा में पहुंचे, जहां उनकी गर्लफ्रेंड मौजूदा थीं। दीपक चाहर ने दर्शकों के सामने ही घुटने पर बैठकर अपने प्यार का इजहार किया। उनकी गर्लफ्रेंड ने भी तुरंत 'हां' करते हुए दीपक के प्यार को हरी झंडी दिखा दी। इसके बाद दोनों गले लगे और अंगुठी बदली। इस दौरान फैंस काफी खुश थे और तालियां बजा रहे थे। पंजाब किंग्स ने कप्तान केएल राहुल की नाबाद 98 रन की अर्धशतकीय पारी से गुरूवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच में 42 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी। चेन्नई सुपर किंग्स ने सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के 55 गेंद में 76 रन की पारी से छह विकेट पर 134 रन ही बनाये थे। पंजाब किंग्स ने राहुल की पारी से इस लक्ष्य को 13 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर हासिल कर लिया।
No comments:
Post a Comment