![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86847335/photo-86847335.jpg)
ओस्लो फाइनल में भले ही अंशु मलिक को हार का सामना करना पड़ा हो बावजूद इसके भारत की इस बेटी ने कमाल कर दिया। वह विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं हैं। नार्वे में जारी इस प्रतियोगिता में 20 वर्षीय अंशु को ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन हेलेन मरॉलिस ने चित किया। 57 किलोग्राम भारवर्ग के खिताबी मुकाबले में वह जूनियर यूरोपीय चैंपियन सोलोमिया विंक को हराकर पहुंचीं थीं। ...तो भारत को मिलता दूसरा गोल्डअगर अंशु फाइनल जीत जाती तो वह यह कारनामा करने वाली पहली महिला और दूसरी भारतीय होती। इससे पहले भारतीय पहलवान सुशील कुमार ही इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने में सफल रहे हैं। सुशील ने साल 2010 में भारत को इकलौता गोल्ड दिलाया था।
No comments:
Post a Comment