![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87367838/photo-87367838.jpg)
दुबई दो जीत के बाद बेहद ही खतरनाक नजर आ रही पाकिस्तानी टीम आज टी-20 वर्ल्ड कप में जीत की हैटट्रिक लगाने के इरादे के साथ मैदान उतरी है। उसका सामना पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान से हो रहा है, जिसने अपने पिछले मुकाबले में स्कॉटलैंड की धज्जियां उड़ा दी थीं। आज मजबूत पाकिस्तान की धारदार बोलिंग के सामने उत्साही अफगानिस्तान के कौशल और परिपक्वता की कड़ी परीक्षा है। जिस तरह से शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ ने अब तक दिग्गजों को परेशान किया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की इस पेस तिकड़ी की चुनौती अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगी। पाकिस्तान के स्पिन विभाग में अनुभवी ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम और शादाब खान हैं जिससे अफगानिस्तान के लिए चुनौती बेहद कड़ी हो गई है। ऐसे में अफगानिस्तान को यदि मैच में जीत दर्ज करनी है तो उसके गेंदबाजों को पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाना होगा। सेमीफाइनल की दावेदारी होगी मजबूतपाकिस्तान के टॉप ऑर्डर में कप्तान आजम और मोहम्मद रिजवान ने अब तक अच्छी भूमिका निभाई है। यदि ये दोनों नाकाम रहते हैं तो फखर जमां और मोहम्मद हफीज को जिम्मेदारी संभालनी होगी। लगातार तीसरी जीत से पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें मजबूत हो जाएंगी क्योंकि इसके बाद उसका सामना स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीमों से होगा। हल्के में नहीं ले सकते इन्हेंबाबर आजम की अगुआई वाली टीम निश्चित तौर पर मैच में जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी लेकिन अफगानिस्तान की टीम को हल्के से नहीं लिया जा सकता है। करारे शॉट जमाने वाले बल्लेबाजों और विश्वस्तरीय स्पिनरों की मौजूदगी में वह किसी भी टीम को चुनौती देने में सक्षम है। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने ताकतवर शॉट के दम पर पिछले मैच में स्कॉटलैंड के गेंदबाजों पर दबदबा बनाया था लेकिन अब उसका सामना ऐसे आक्रमण से है जिसे प्रतियोगिता में सबसे खतरनाक माना जा रहा है। यहां नहीं चलेगी लप्पेबाजीपाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज आंख मूंदकर लप्पेबाजी नहीं कर सकते हैं और उन्हें संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। अगर हजरतुल्लाह जजाई, रहमनुल्लाह गुरबाज और नजीबुल्लाह जादरान मैदान के चारों तरफ शॉट जमाने में माहिर हैं तो राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे विश्वस्तरीय स्पिनर अफगानिस्तान को एक बेहद संतुलित टीम बनाते हैं। पहले बल्लेबाजी रहेगी ठीकअफगानिस्तान के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा विकल्प होगा क्योंकि राशिद और मुजीब विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों पर भी अंकुश लगाने की क्षमता रखते हैं। इसके बाद बल्लेबाज परिस्थितियों के अनुसार रणनीति बना सकते हैं। उनमें जज्बे की कमी नहीं है लेकिन उन्हें बड़े मैचों का दबाव झेलने का अनुभव नहीं है। आमने-सामनेकुल मैच- 1 पाकिस्तान जीता – 1 अफगानिस्तान जीता – 0 संभावित प्लेइंग XI अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद, हजरतुल्लाह जजाई, रहमनुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी पिच और मौसम दुबई की पिच पर उछाल तो समान है लेकिन शुरुआती ओवर्स के बाद रुक कर आती गेंदों पर रन बनाना मुश्किल हो रहा है। साथ ही दूसरी इनिंग्स में ओस की भूमिका भी दिखने लगी है। पिछले कुछ मैचों में यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम मजबूत नहीं टांग सकी है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रहने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment