![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87373336/photo-87373336.jpg)
दुबईतेज गेंदबाजी के बिना पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चर्चा अधूरी सी लगती है। क्रिकेट की दुनिया की सबसे तेज गेंद फेंकने की वर्ल्ड रेकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम है तो समय समय पर वहां से स्पीडस्टार निकलते रहते हैं। ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के सुपर-12 के ग्रुप-2 के एक मैच में 153 kmph की रफ्तार से एक गेंद फेंकते हए साबित किया कि अब भी पाकिस्तान टीम में तेज गेंदबाज हैं। हारिस ने इस तेज तर्रार गेंद के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप-2021 की सबसे तेज गेंद फेंकने का रेकॉर्ड भी संयुक्त रूप से अपने नाम कर लिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के एनरिच नॉर्त्जे के रेकॉर्ड बराबरी की, जिन्होंने टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद की थी। अफगानिस्तान की पारी के 5वें ओवर की चौथी गेंद हारिस ने करीम जन्नत को की। इस गेंद की रफ्तार से जन्नत भी हैरान दिखे। टूर्नामेंट में सबसे तेज फेंकने वाले गेंदबाज
- हारिस राउफ (पाकिस्तान) और एनरिच नॉर्त्जे (साउथ अफ्रीका): 153 kmph
- शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान): 151 kmph
- दुशमंथा चमीरा (श्रीलंका): 150 kmph
No comments:
Post a Comment