![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87395021/photo-87395021.jpg)
नई दिल्ली/दुबई भारत-पाकिस्तान मैच के बाद 'ट्रोलिंग' पर पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर्स ने एक सुर से मोहम्मद शमी का समर्थन किया था। कप्तान विराट कोहली ने अपनी चुप्पी आज तोड़ी है। टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले कोहली ने खुलकर शमी का सपॉर्ट किया। कोहली ने कहा कि शमी को निशाना बनाना गलत है। खिलाड़ियों को टारगेट नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम मैदान के बाहर वाले ड्रामे पर ध्यान नहीं देते। हमें पता है कैसे एक रहना है। भारत न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले कप्तान कोहली ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमें अपनी ताकत पर फोकस करना है और मैदान पर अपना बेस्ट देना है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पंड्या () बिल्कुल फिट है। कोहली ने कहा कि हमें पता है कि हमारी कहां गलती हुई और एक मैच से सबकुछ खत्म नहीं हो जाता। इसके साथ ही पंड्या की फिटनेस पर भी कोहली ने साफ कर दिया है कि वो बिल्कुल फिट हैं इसका संकेत है कि भारत बनाम न्यजीलैंड वाले मुकाबले में पंड्या प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment