![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87401020/photo-87401020.jpg)
दुबई इस साल होने वाली एशेज सीरीज से कुछ हफ्तों पहले आज क्रिकेट के दो सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हैं। सुपर-12 राउंड के ग्रुप-1 में दोनों ही टीमें अभी तक अपराजित हैं। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जबकि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री करने की ओर मजबूती से कदम बढ़ाए हैं। आज जीते तो SF में जगह लगभग पक्का आज होने वाले मैच में जो टीम जीतेगी, उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा जबकि हारने वाली टीम के पास अपने अगले दो मैचों को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा। टी20 की टॉप टीम है लय मेंआईसीसी रैंकिंग्स में इंग्लैंड पहले जबकि ऑस्ट्रेलिया छठे नंबर पर है। इंग्लैंड को अब तक हुए दोनों मैचों में इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराने में कोई खास मेहनत नहीं करनी पड़ी। टूर्नामेंट में पहली बार उसका पाला किसी मजबूत प्रतिद्वंद्वी से होगा। ऐसा प्रतिद्वंद्वी जिसकी बैटिंग और बोलिंग, दोनों ही इंग्लैंड की टक्कर की है। ऑस्ट्रेलिया को हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में संघर्ष करना पड़ा था लेकिन उसने श्रीलंका के खिलाफ दमदार जीत दर्ज कर विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी जरूर बजा दी है। ऑस्ट्रेलिया अब तक एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत नहीं सका है। इस बार आरोन फिंच की कप्तानी में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब जीतने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं रखना चाहती। वॉर्नर और फिंच पटरी पर लौटेश्रीलंका के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सकारात्मक बात यह रही कि लंबे समय से संघर्ष कर रहे कप्तान आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी लय में लौट आई है। श्रीलंका के खिलाफ वॉर्नर ने 42 बॉल में 10 फोर सहित 65 जबकि फिंच ने 23 बॉल में 5 फोर और 2 सिक्स सहित 37 रन की तूफानी पारी खेली थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 बॉल में 70 रन भी जड़े थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 फास्ट बोलर्स जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के साथ लेग स्पिनर एडम जांपा अब तक पूरी तरह से उम्मीदों पर खरे उतरे है। श्रीलंका के खिलाफ जांपा ने बीच के ओवर्स में 2 विकेट निकालकर मैच का रुख पलट दिया था। चिंता का एकमात्र कारण ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस का बोलिंग परफॉर्मेंस हो सकता है जिन्होंने मिलकर श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 51 रन लुटाए। मोईन-आदिल पर दारोमदार पहले दोनों मैचों में बोलिंग का आगाज करने वाले ऑफ स्पिनर मोईन अली प्रभावशाली रहे हैं और उनके नाम टूर्नामेंट में चार विकेट हैं। फास्ट बोलर्स में टाइमल मिल्स ने प्रभावित किया है जिन्होंने सर्वाधिक 5 विकेट झटके हैं। चार विकेट ले चुके लेग स्पिनर आदिल राशिद बांग्लादेश के खिलाफ महंगे साबित हुए थे, लेकिन उम्मीद है कि वह शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान करेंगे। राशिद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 2 रन देकर 4 विकेट झटके थे। बैटिंग में जेसन रॉय और जोस बटलर पर अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने का दारोमदार होगा। रॉय ने बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी जड़ी थी आमना-सामना
- मैच 19
- ऑस्ट्रेलिया जीता 10
- इंग्लैंड जीता 8
- नो रिजल्ट 1
No comments:
Post a Comment