![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87212489/photo-87212489.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान (IND vs PAK Match) के खिलाफ महामुकाबले से पहले तैयारियों में जुटी हुई है। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 2021 के अपने पहले मुकाबले में रविवार को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने शुक्रवार को जमकर पसीना बहाया। टीम इंडिया के बल्लेबाजों को थ्रो डाउन प्रैक्टिस मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी () ने कराए। धोनी के थ्रो डाउन अभ्यास सेशन की कुछ तस्वीरों को बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। बीसीसीआई ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, ' खुलासा! टीम इंडिया के नए थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट!!!' धोनी को बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का मेंटोर नियुक्त किया है। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 में जीता था टी20 विश्व कप इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबले में भी धोनी को ग्राउंड के बाहर विकेटकीपर ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग का गुर सिखाते हुए नजर आए थे। भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप का पहला एडिशन साल 2007 में अपने नाम किया था। उस समय धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में खिताब जीता था। भारत के ग्रुप में नामीबिया और स्कॉटलैंड की टीमें पहुंचीं इसके बाद भारत साल 2014 में फाइनलिस्ट रहा था टीम इंडिया के ग्रुप में इस समय पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीमें हैं। नामीबिया ने क्वालीफायर के जरिए सुपर 12 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। नामीबिया ने आयरलैंड को हराकर क्वॉलीफाई किया।
No comments:
Post a Comment