![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87209686/photo-87209686.jpg)
नई दिल्ली नामीबिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर (ICC Men's ) के सुपर 12 में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। आयरलैंड (Namibia vs Ireland) की ओर से रखे गए 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम ने 18. 3 ओवर में 2 विकेट पर जीत दर्ज कर ली। नामीबिया की ओर से कप्तान गेरहार्ड ईरासमस ने 49 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली जबकि डेविड वीस 14 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस मैच में आयरलैंड की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी उस समय एक रोचक वाकया हुआ। दरअसल, आयरलैंड की पारी का 20वां ओवर डेविड वीस (David Wiese) लेकर आए। इस ओवर की आखिरी गेंद का सामना कर रहे थे आयरलैंड के बल्लेबाज सिमी सिंह (Simmi Singh)। वीस की स्लोअर गेंद को सिमी ने थर्ड मैन की ओर बाउंड्री पार पहुंचाना चाहा लेकिन वह चूक गए और गेंद बल्ले से लगकर बोलर की ओर चली गई। सिमी ने शॉट खेलने के साथ ही रन के लिए दौड़ना शुरू किया। इसके बाद नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े क्रेग यंग भी भाग लिए। इससे पहले कि क्रेग क्रीज पर पहुंच पाते, वीस ने गेंद उठाकर थ्रो कर दी। हालांकि क्रेग को जीवनदान मिल गया और बॉल थर्ड मैन की ओर चली गई। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर दो रन पूरे किए। बाउंड्री लाइन के फील्डर ने विकेटकीपर की ओर गेंद फेंकी, तो दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर आ गए। ऐसे में गेंद को बॉलर्स एंड की ओर थ्रो किया गया। लेकिन यहां भी बल्लेबाज लकी रहा जो रनआउट होने से बच गया। इस तरह आयरलैंड को आखिरी गेंद पर तीन रन मिल गए। आईसीसी ने इस मेजदार वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया है। इस वीडियो पर फैंस भी मजे ले रहे हैं। एक फैंन ने लिखा, ' गेंद हाथ में नहीं आ रही तो वर्ल्ड कप क्या हाथ में आएगा? एक दूसरे फैन ने लिखा, ' ये क्या चल रहा है रे बाबा।' मैन ऑफ द मैच चुने गए वीस वीस ने अपने चार ओवर के कोटे में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने 14 गेंदों पर 2 छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 28 रन की पारी खेल अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। 36 वर्षीय वीस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
No comments:
Post a Comment