![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2087166186/photo-87166186.jpg)
विराट कोहली को मैदान पर बहुत कम गेंदबाजी करते देखते हैं। बल्ले से दुनियाभर में अपनी धाक जमाने वाले कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बोलिंग नहीं करना चाहते। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में कोहली ने बोलिंग में हाथ आजमाए।
![गेंदबाजी करने उतरे विराट कोहली, फैंस ने दिया मजेदार रिऐक्शन- कहा मिल गया असली ऑलराउंडर गेंदबाजी करने उतरे विराट कोहली, फैंस ने दिया मजेदार रिऐक्शन- कहा मिल गया असली ऑलराउंडर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87166186,width-255,resizemode-4/87166186.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड के प्रैक्टिस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। लेकिन वह जब मैदान पर उतरे तो उनके फैंस हैरान रह गए। हालांकि कोहली का इस बार अंदाज और रोल जरा अलग था। उनके हाथ में बैट नहीं बल्कि गेंद थी। इस मैच में भारतीय टीम ने विराट कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया था। हालांकि कोहली भारतीय टीम के सातवें बोलर के रूप में मैदान पर उतरे।
कोहली ने दो ओवर की गेंदबाजी
![कोहली ने दो ओवर की गेंदबाजी कोहली ने दो ओवर की गेंदबाजी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87166211,width-255,resizemode-4/87166211.jpg)
कोहली ने दो ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने इन दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को खुलकर नहीं खेलने दिया। उन्होंने दो ओवरों में 12 रन दिए। विराट ने अपना पहला ओवर पारी के सातवें ओवर में किया। इस ओवर में उन्होंने चार रन दिए। वहीं 13वें ओवर में उन्होंने 8 रन दिए। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी की।
कोहली ने आखिरी बार कब की थी बॉलिंग
![कोहली ने आखिरी बार कब की थी बॉलिंग कोहली ने आखिरी बार कब की थी बॉलिंग](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87166210,width-255,resizemode-4/87166210.jpg)
कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में आखिरी बार 2017 में गेंदबाजी की थी। वहीं टेस्ट मैच में उन्होंने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में एक ओवर फेंका था। वहीं टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने पिछली बार 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में गेंदबाजी की थी और उससे पहले 2013 में।
फैंस हुए हैरान
![फैंस हुए हैरान फैंस हुए हैरान](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87166208,width-255,resizemode-4/87166208.jpg)
फैंस कोहली को काफी समय बाद गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी हैरान थे। कुछ लोग इस मेंटॉर धोनी का तुरुप का पत्ता भी बता रहे थे। आइए देखते हैं सोशल मीडिया के कुछ ऐसे ही रिऐक्शंस
Virat gets more swing than Starc in ODIs https://t.co/jVLjr6578c
— Flighted Leggie 🏏 (@flighted_leggie) 1634726524000
We got our 6th bowling option .. 🥳🔥 Right arm inswinging medium fast captain Virat Kohli #INDvsAUS https://t.co/yOZb2zDKyf
— ᴠɪɴᴀʏ (@vinayG__) 1634726940000
Kohli to Surya Kumar Yadav: Can you bowl a few overs for us? SKY: No, I can't bowl. #INDvAUS #T20WorldCup… https://t.co/O9FLq5VLTK
— SAMRAAT MAHARJAN (@MaharjanSamraat) 1634726395000
Just a reminder : Virat Kohli is the only allrounder in this Indian team to ever get into top 10 ICC T20I rankings for allrounders
— Soham (@Soham718) 1634727068000
Rohit Sharma's tactical nous: Brought Virat Kohli in to bowl earlier than Varun Chakravarthy, the former having a b… https://t.co/e0loUbKQHK
— Rahul Pandey (@sportstoryguy) 1634730682000
Virat Kohli to the crease... to bowl, not to bat! Live on Foxtel and Kayo Sports #T20WorldCup https://t.co/xLYaz0Ch8D
— cricket.com.au (@cricketcomau) 1634726141000
Wicket-keeper. Bowler. Batsman. Captain. Virat Kohli can do everything on a cricket field 🙌🏻 https://t.co/0nrHY87G4p
— Sameer Allana (@HitmanCricket) 1634727071000
No comments:
Post a Comment