![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87174647/photo-87174647.jpg)
नई दिल्लीमेजबान टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप-2021 का चैंपियन बनने के लिए दावेदारी ठोक दी है। उसने अभ्यास मैच में मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया तो ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा। इन दोनों धांसू जीत के बाद टीम इंडिया के सबसे बड़े आलोचकों में से एक माइकल वॉन भी कोहली ऐंड कंपनी के फैन बन गए हैं। उन्होंने मैच के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि अब भारत टी-20 वर्ल्ड कप-2021 की सबसे पसंदीदा टीम हो सकती है। उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'भारत जिस तरह से अभ्यास खेल खेल रहा है, उससे पता चलता है कि वे अब जीत के सबसे पसंदीदा टीम हो सकती है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने चैंपियन बनने के लिए फेवरिटों में भारत के शामिल होने पर हैरानी जताई थी। उन्होंने अपनी इंग्लैंड टीम को सपोर्ट किया था, जबकि भारत के लिए पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को खतरा बताया था। मैच की बात करें तो रोहित शर्मा के अर्धशतक से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को हराया था। ऑस्ट्रेलिया के 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिटायर्ड आउट होने से पहले रोहित शर्मा की 41 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली इसके अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ उनकी पहले विकेट की 68 और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 38) के साथ दूसरे विकेट की 59 रन की साझेदारी की मदद से 17.5 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बनाकर जीत दर्ज की।
No comments:
Post a Comment