दुबई आईपीएल के 14वें सीजन के 49वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर। दो ऐसी टीम जिनका जीत का मकसद भी अलग है। एक प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता करना चाह रही है तो दूसरी अपने सम्मान के लिए लड़ रही है। मुकाबले में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। केकेआर ने यूएई में 3 में से 2 मैच गंवाएदो बार के चैंपियन केकेआर ने यूएई चरण में बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम ने तीन मैच जीते जबकि दो गंवाए हैं। केकेआर के लिए दूसरे चरण में बल्ले से वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि राहुल त्रिपाठी ने इस सत्र में टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए हैं। बल्लेबाजी है सनराइजर्स की कमजोरीजॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में टीम की बैटिंग काफी कमजोर नजर आ रही है। इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने टीम के लिए डेब्यू करते हुए 60 रन बनाए थे। विलियमसन ने भी 51 रन जोड़े थे। तब टीम ने रॉयल्स को हराया था, लेकिन सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में दोनों नाकाम रहे। सनराइजर्स को अगर सत्र का सकारात्मक अंत करना है तो प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद जैसे उसके भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। आमने-सामने के मुकाबले में कौन भारी?हेड टू हेड में इयोन मोर्गन की कोलकाता नाइटराइडर्स का पलड़ा काफी भारी है। सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान इयोन मोर्गन की कोलकाता ने 13 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि हैदराबाद की टीम ने सिर्फ सात मैच जीते हैं।
No comments:
Post a Comment