![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86913040/photo-86913040.jpg)
नई दिल्ली तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2021 के क्वालिफायर 1 में आमने सामने हैं। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली सीएसके और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली डीसी की टीमें मौजूदा सीजन में तीसरी बार भिड़ रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी है। ओवरऑल रेकॉर्ड की बात करेंगे तो पाएंगे कि चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में अब तक 25 बार आमने सामने हुई हैं जिनमें से 15 मैच CSK के नाम रहे हैं, जबकि 10 में दिल्ली जीती है। सीएसके वर्सेस डीसी ओवरऑल रेकॉर्ड कुल मैच - 25 चेन्नै जीती - 15 दिल्ली जीती - 10 पिच व मौसम बढ़ते टूर्नामेंट के साथ यहां की पिच धीमी हुई हैं और बल्लेबाजों रन बनाने में थोड़ी दिक्कत पेश आई है। हालांकि लीग पिच पर थोड़ा वक्त गुजार लेने के बाद बल्लेबाज मनमाफिक रन बटोर सकते हैं। दूसरी इनिंग्स में ओस की भूमिका भी देखने को मिल सकती है है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। आईपीएल की शुरुआत में दुबई में जैसी गरमी थी उससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिली है। आसमान में बादल भी नजर आ रहे हैं हालांकि बारिश की कोई आशंका नहीं है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने की संभावना है। संभावित प्लेइंग इलेवन दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), रिपल पटेल, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिच नॉर्त्जे। चेन्नै सुपरकिंग्स ऋतुराज गायकवाड, फाफ डुप्लेसिस, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक ठाकुर, जोश हेजलवुड।
No comments:
Post a Comment