![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86911857/photo-86911857.jpg)
दुबईआईपीएल में आज एक बार फिर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और टीम इंडिया के भावी कप्तान माने जा रहे ऋषभ पंत की टीमें क्वॉलिफायर-1 में आपस में टकराएंगी। गुरु और चेले की इस सीजन होने वाली इस तीसरी भिड़ंत में जीत किसी की भी हो क्रिकेट फैंस की तो चांदी तय है। बड़े मैचों में खेलने का अपार अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों के दम पर चेन्नै सुपरकिंग्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के मजबूत दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। दिल्ली की टीम लीग में 20 अंक लेकर सबसे ऊपर रही और जिससे उनके प्रदर्शन में निरंतरता का पता चलता है। कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट बीच में स्थगित होने के बावजूद दिल्ली ने अपनी निरंतरता बनाए रखी। चेन्नै ने पिछले साल चूकने के बाद फिर से प्लेऑफ में जगह बनाई है। उसने जिन 12 आईपीएल में हिस्सा लिया है उनमें से 11 बार उसकी टीम प्लेऑफ में पहुंची है। ओवरऑल रेकॉर्ड की बात करेंगे तो पाएंगे कि चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन पिछले 5 मैचों पर निगाह डालेंगे तो दिल्ली की दबंगई चली है। ओवरऑल 25 में से 15 मैच CSK के नाम रहे हैं, जबकि 10 में दिल्ली जीती है। अगर पिछले 5 मैचों की बात करें तो दिल्ली ने धोनी की टीम को 4 बार हराया है। यही नहीं, यूएई में खेले गए पिछले 4 मुकाबलों में 3 बार दिल्ली ने मैदान मारा है। इस तरह आज का मुकाबला धोनी की टीम के लिए आसान नहीं होगा। CSK vs DC पिछले 5 मैचों को यूं समझें
- 4 अक्टूबर, 2021: दिल्ली कैपिटल्स 3 विकेट से जीती
- 10 अप्रैल, 2021: दिल्ली कैपिटल्स 7 विकेट से जीती
- 17 अक्टूबर, 2020: दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट से जीती
- 25 सितंबर, 2020: दिल्ली कैपिटल्स 44 रन से जीती
- 10 मई, 2019: चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट से जीती
- कुल मैच : 25
- चेन्नै जीती - 15
- दिल्ली जीती - 10
- 4 बार इन दोनों टीमों के बीच यूएई में टक्कर हुई है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने तीन बार बाजी मारी है और एक मैच चेन्नै ने जीता है
- 2 गेंदबाज जिन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लुटवाए हैं, दोनों ही सीएसके की टीम में हैं। दीपक चाहर (48) और शार्दुल ठाकुर (47)
- 11वीं बार चेन्नै सुपरकिंग्स प्लेऑफ का मुकाबला खेलेगी जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम छठी बार प्लेऑफ में खेलेगी
No comments:
Post a Comment