![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86687137/photo-86687137.jpg)
दुबईसलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (67 रन) की धमाकेदार बैटिंग जारी है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने एक और हाफ सेंचुरी जड़ी, जिसकी बदौलत धुरंधरों से भरी कोलकाता नाइटराइडर्स टीम की लाज बच सकी। केकेआर ने 7 विकेट पर विकेट पर 165 रन बनाए। उनकी यह 5 मैचों में दूसरी हाफ सेंचुरी है, जबकि यह तीसरा मौका था जब उन्होंने 40+ का स्कोर किया है। आईपीएल में 5 इनिंग के बाद सबसे अधिक रन (भारतीय बल्लेबाज)
- 235 रन - रोहित शर्मा
- 224 रन - गौतम गंभीर
- 207 रन - वीरेंद्र सहवाग
- 207 रन - पॉल वल्थाटी
- 205 रन - पृथ्वी साव
- 193 रन - वेंकटेश अय्यर
- 188 रन - नीतीश राणा
- 187 रन - संजू सैमसन
No comments:
Post a Comment