![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86682308/photo-86682308.jpg)
दुबई आईपीएल के 14वें सीजन के 45वें मैच में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर जारी है। टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। अगर कोलकाता को अपनी चौथी पोजिशन बरकरार रखनी है तो यह मैच जीतना ही होगा। दूसरी ओर पंजाब किंग्स की हालत भी कुछ ऐसी ही है। अगर उसे प्लेऑफ के रेस में बरकरार रहना है तो केकेआर को हराना होगा। पंजाब ने टॉस जीता, दोनों टीम में कई बदलाव केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पंजाब में तीन बदलाव किए हैं। क्रिस गेल की जगह फेबियन एलेन, मंदीप सिंह की जगह मयंक अग्रवाल और हरप्रीत बरार की जगह शाहरुख खान। पंजाब किंग्स: केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फेबियन ऐलन, रवि बिश्नोई, नेथन एलिस, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतिश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, टिम सिफर्ट, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी
No comments:
Post a Comment