![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87239007/photo-87239007.jpg)
दुबई विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम और बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के अपने पहले मुकाबले में कुछ देर बाद आज दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी। भारतीय टीम पाक के खिलाफ 'मिशन 6-0' के इरादे से उतरेगी। भारत ने आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दोनों वॉर्मअप मैच शानदार तरीके से जीते वहीं पाकिस्तान को एक में जीत वहीं एक में हार मिली है। दोनों टीमें टी20 विश्व कप में छठी बार भिड़ रही हैं। आईसीसी विश्व कप में दोनों टीमें 13वीं बार भिड़ेंगी 12 बार दोनों टीमें आपस में टकराई हैं आईसीसी के वर्ल्ड कप इवेंट में। हर बार भारतीय टीम को जीत मिली है। सात बार 50 ओवर्स वर्ल्ड कप में और पांच बार टी20 फॉर्मेट में। आमने-सामने : कुल मैच – 8 भारत जीता – 7 पाकिस्तान जीता – 1 संभावित प्लेइंग इलेवन: भारत केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, वरुण चक्रवर्ती। पाकिस्तान बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, आसिफ अली, हैदर अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी। पिच व मौसम: दुबई का मैदान बड़ा है और पिच पर बल्लेबाजी भी आसान नहीं। शुरुआत में पेसर्स को यहां मदद मिल रही है, साथ ही बीच के ओवर्स में स्पिनर्स भी प्रभाव छोड़ रहे हैं। इस दबाव भरे मैच में 150 के ऊपर कोई भी स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा। अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। हालांकि दूसरी इनिंग्स में ओस के प्रभाव को देखते हुए टीमें यहां लक्ष्य का पीछा करना ही पसंद करेंगी।
No comments:
Post a Comment