![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87239451/photo-87239451.jpg)
दुबई वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता यानी भारत-पाकिस्तान की टक्कर। फैंस ने इस लम्हे का पांच साल इंतजार किया है। आखिरकार दुबई में वर्ल्ड टी-20 के अपने पहले ही मैच में दोनों टीम भिड़ने को बेकरार है। इस बीच दोनों ही टीमों के पूर्व दिग्गज भी मैदान के बाहर से माहौल बनाने में लगे हैं। जीत के पूर्वानुमान लगाए जा रहे हैं। पाकिस्तान के पेसर शोएब अख्तर ने तो अपने ही देश के वजीर-ए-आजम की चुटकी ले ली। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान राजनीति में आने से पहले क्रिकेट के भी बड़े नाम रह चुके हैं। इमरान ने 1992 में अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप दिलाया था। अब भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले भी उन्होंने अपनी टीम को जीत का मंत्र बताया था। मगर रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने तो दुनिया के सामने ही अपने प्रधानमंत्री का मजाक उड़ा दिया। शोएब अख्तर ने अपने ट्वीट में इमरान के साथ-साथ बाबर आजम का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा, 'अहम बात बाबर आजम......सबसे पहले, आपने घबराना नहीं है। बेशक शोएब अख्तर ने यह ट्वीट मजाकिया अंदाज में ही किया हो, लेकिन जहां एक ओर पूरी दुनिया की निगाहें इस मुकाबले पर हैं, ऐसे में एक देश के पीएम का इस तरह मजाक उड़ाना किसी इंटरनेशनल बेइज्जती से कम नहीं माना जा सकता। पाक कलाकारों ने उड़ाया था मजाक पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान इमरान खान ने देशवासियों को संबोधित किया था। तब उन्होंने कहा था, 'आपने घबराना नहीं है'। उनके इस बयान पर पाकिस्तानी कलाकार साद अल्वी ने एक रैप सॉन्ग ही बना दिया था। बीच-बीच में इमरान खान के 'आपने घबराना नहीं है' के बोल भी एड किए गए थे। यह वीडियो तब जबरदस्त वायरल हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
No comments:
Post a Comment