![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87429079/photo-87429079.jpg)
नई दिल्ली भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) न्यूजीलैंड (IND vs NZ World T20) के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में आज (रविवार) आमने सामने होंगी। पाकिस्तान के खिलाफ पंड्या बैटिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। इस दौरान उनके कंधे की चोट भी उभरकर सामने आई थी। कीवी टीम के खिलाफ भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि पंडया पूरी तरह फिट हैं लेकिन वह बोलिंग नहीं करेंगे। ऐसे में सवाल यह है कि क्या पंड्या कीवी टीम के खिलाफ बतौर बल्लेबाज के रूप में उतरेंगे? इस बीच आईसीसी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ करो मरो मुकाबले से कुछ ही घंटे पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें हार्दिक नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे पंड्या के बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आ रही है और वह अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं। आईसीसी ने इस वीडियो का कैप्शन लिखा, ' हार्दिक पंड्या बैटिंग प्रैक्टिस में अपनर सबकुछ झोंक रहे हैं।' पंड्या ने आईपीएल 2021 के दौरान भी मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए बोलिंग नहीं की थी। पीठ की सर्जरी कराने के बाद पंड्या गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने हार्दिक की बोलिंग की प्रैक्टिस करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। एक दूसरे को मात देने को बेताब होंगे भारत और न्यूजीलैंड पहले मैच में हार झेलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड दोनों टी-20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मुकाबले में एक दूसरे को मात देने को बेताब होंगे, जिससे यह मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। भारत और न्यूजीलैंड को पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था विराट कोहली की 10 को दस विकेट से और केन विलियमसन की टीम को पांच विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए इन दोनों टीमों को अब जीत की दरकार है।
No comments:
Post a Comment