![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86005204/photo-86005204.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड (India vs England) को 157 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे हो गई है। सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। ओवल में 50 साल बाद मिली जीत से टीम इंडिया खिलाड़ी बेहद खुश हैं। भारतीय टीम और सपोर्ट स्टाफ ने शानदार तरीके से मनाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा, पेसर उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ने रिएक्शन दिया है। ड्रेसिंग रूम में बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ से लेकर अन्य सपोर्ट स्टाफ एक दूसरे के गले लगकर बधाई दे रहे हैं। बीसीसीआई ने कैप्शन लिखा, ' द ओवल में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद ड्रेसिंग रूम के अनदेखे दृश्य और प्रतिक्रियाएं।' वीडियो में उमेश कहते हैं, ' हम जानते थे कि विकेट थोड़ा फ्लैट हो चुका है और विकेट के लिए हमें थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा। हमने अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश की और रन रोकने की कोशिश की क्योंकि हमें पता था कि विकेट जरूर मिलेंगे।' मौजूदा दौरे पर उमेश को ओवल टेस्ट के तहत पहला मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए। उमेश को चोटिल मोहम्मद शमी की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। दूसरी ओर गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाने वाले शार्दुल ने कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने इस मैच में अच्छा करना चाहता था और अपनी उपयोगिता साबित करना चाहता था।' मौजूदा टेस्ट सीरीज में शार्दुल ने 3 पारियों में दो अर्धशतक के साथ 117 रन बनाए हैं। इसके अलावा शार्दुल के खाते में 7 विकेट दर्ज है।
No comments:
Post a Comment