![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86008850/photo-86008850.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बैट्समैन मोहम्मद कैफ () इन दिनों कॉमेंट्री में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। कैफ ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह 'नागिन' डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। कैफ का डांस वाला यह वीडियो कुछ देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों को अपने चहेते पूर्व क्रिकेटर का नया अंदाज खूब पसंद आ रहा है। हालांकि दाएं हाथ के इस पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि उन्होंने लोगों की फरमाइश पर यह डांस किया है। कैफ ने सांप और हंसते हुए इमोजी के साथ कैप्शन लिखा, ' भाई लोगों आपकी फ़रमाइश पे…।' एक फैन ने लिखा, ' कैफ भाई आग लगा दी आग।' एक अन्य यूजर ने लिखा, ' कॉमेंट्री पर बोला था, वादा निभाया।' भारत और इंग्लैंड (India vs England 4th Test) के बीच खेले गए ओवल टेस्ट के दौरान कैफ जब साथी कॉमेंटेटर विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) के साथ कॉमेंट्री कर रहे थे तो उस दौरान एक दर्शक ने उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने श्रीलंका और भारत के बीच हुई सीरीज के दौरान एक वादा किया था। कैफ ने कहा था कि यदि टीम इंडिया इंग्लैंड में जीतती है तो वह नागिन डांस () करेंगे। सहवाग ने फरमाइश को पूरा करने को कहा सहवाग ने मजे लेते हुए कैफ से वादा पूरा करने को कहा। फिर कैफ ने कहा था कि यदि टीम इंडिया ओवल टेस्ट में जीत जाती है तो वह पक्का नागिन डांस करेंगे। भारत ने ओवल में इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम दिन 157 रन से पराजित कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। 5वां टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम में जोस बटलर की वापसी हुई है वहीं एक अतिरिक्त स्पिनर जैक लीच को भी जोड़ा गया है।
No comments:
Post a Comment