![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85897416/photo-85897416.jpg)
ओवल भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला में एक पिच इंवेडर (Pitch Invader) बार-बार मैदान में घुस जाता है। लॉर्ड्स, हेडिंग्ले के बाद यह उद्दंड ओवल में भी दूसरे दिन ग्राउंड में दौड़ लगाता नजर आया। नतीजतन खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। अपना नाम ‘जार्वो 69’ बताने वाला यह इंग्लिश नागरिक भारतीय टीम का फैन है। बेयरस्टो को मारा धक्का चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को जब वह मैदान पर दौड़ते हुए आया तो जानबूझकर इंग्लिश बल्लेबाज को धक्का मार दिया। मामला इंग्लैंड की पहली पारी के 34वें ओवर का है। तब उमेश यादव अपना ओवर पूरा कर रहे थे। विकेट पर ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो मौजूद थे। सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे कि इस बार वह भारतीय गेंदबाजी का हिस्सा बनना चाहता था। आनन-फानन में सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें ग्राउंड से बाहर किया। खुद को बता रहा था टीम इंडिया का मेंबर लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम की जर्सी पहनकर, जब वह मैदान पर घुसा तो फिल्डिंग करना चाहता था। जब सिक्योरिटी गार्ड्स ने रोका तो खुद को भारतीय क्रिकेट टीम का सदस्य बताने लगा। जार्वो की हरकत देखकर मोहम्मद सिराज और बाकी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। फिर लीड्स टेस्ट में उसका इरादा बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरना था। तभी तो जब रोहित शर्मा आउट हुए तो हेलमेट और मास्क पहनकर मैदान में घुस गया था। यू ट्यूबर है जार्वो, लीड्स में लगा बैन इस पिच इवेंडर का नाम डेनियल जार्विस उर्फ ‘जार्वो69' है, जिसका असल मकसद सिर्फ अपनी हरकतों से मीडिया की सुर्खियां बनना और अपना मुफ्त प्रचार करना है। हालांकि यह बदतमीजी उसे भारी भी पड़ रही है। यॉर्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने उसकी लीड्स मैदान में आजीवन एंट्री बैन कर दी। साथ ही जुर्माना भी ठोका गया था।
No comments:
Post a Comment