![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85908786/photo-85908786.jpg)
ओवल मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) और (Chris Woakes) की अर्धशतकीय पारियों के बूते इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए। पहली पारी में भारत को 191 रन पर ढेर करने वाली मेजबान टीम को पहली पारी में 99 रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए थे। हालांकि टीम इंडिया अभी भी मेजबान की पहली पारी से 56 रन पीछे है। केएल राहुल 22 और रोहित शर्मा 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। रोहित को छह रन के स्कोर में जीवनदान मिला जब रोरी बर्न्स ने दूसरी स्लिप में उनका कैच ड्रॉप कर दिया। पोप ने 159 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 81 रन की पारी खेल इंग्लैंड को शुरुआती झटकों से उबारा। इसके बाद वोक्स ने धुआंधार 50 रन की पारी खेल इंग्लैंड को मजबूत बढ़त दिला दी। एक समय इंग्लैंड की आधी टीम 62 रन पर पर पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद पोप ने ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली। टी के बाद शार्दुल ठाकुर ने पोप को शतक से वंचित कर दिया। शार्दुल की गेंद पोप के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स से जा टकराई और वह बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। पोप ने 81 रन की पारी खेली। उन्होंने 159 गेंदों पर 6 चौके लगाए। पोप ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर 89 रन की साझेदारी की। इसके बाद मोईन अली के साथ उन्होंने 71 रन जोड़े। पोप और वोक्स के बीच 28 रन की साझेदारी हुई। एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे वोक्स ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 60 गेंदों पर 11 चौके लगाए। लंच के बाद सिराज ने बेयरस्टो को बनाया शिकार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को लंद के बाद जल्द ही पवेलियन भेज दिया। बेयरस्टो 37 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली ने 35 रन का योगदान दिया। मोईन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। लंच तक भारत ने सिर्फ 2 विकेट चटकाए भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड के सिर्फ 2 विकेट ही चटका पाए थे। ये दोनों विकेट उमेश यादव के खाते में गए। उमेश ने पहले नाइटवाचमैन क्रेग ओवर्टन को आउट किया उसके बाद डेविड मलान को अपना शिकार बनाया। लंच तक इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 139 रन बनाए थे। उमेश ने 150 टेस्ट विकेट पूरे किए उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट भी पूरे किए। उन्होंने यह उपलब्धि ओवर्टन को के हाथों कैच आउट करा हासिल की। उमेश ने यह रेकॉर्ड अपने 49वें टेस्ट में बनाया। इंग्लैंड ने 3 विकेट से 53 रन से आगे खेलना शुरू किया इंग्लैंड ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 3 विकेट पर 53 रन से किया। मेजबान टीम ने पहले सेशन में 25 ओवर में 86 रन बनाए थे। पिछले नौ महीने में पहला टेस्ट खेल रहे उमेश ने पहले स्पैल में प्रभावित किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी हैं।
No comments:
Post a Comment