![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85878533/photo-85878533.jpg)
कोलंबो श्रीलंका ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 14 रन से हरा दिया। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए डे-नाइट मैच में मेजबानों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 300/9 रन टांगे। ओपनर अविष्का फर्नांडो (118) ने शानदार शतक और चरिथ असलंका ने 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम निर्धारित 50 ओवर में 286 रन ही बना पाई और अपने लक्ष्य से 14 रन दूर रह गई। ओपनर एडन मारक्रम ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 96 रन की पारी खेली। रासी वान दर डुर्से ने भी 59 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से 65 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले अकिला धनंजय सबसे सफल गेंदबाज रहे। चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, जयविक्रमा की झोली में 1-1 विकेट आए। तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला चार सितंबर से होगा। वनडे श्रृंखला के बाद तीन मैच की ही टी-20 सीरीज भी होगी। सारे मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment