![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85868715/photo-85868715.jpg)
ओवल भारत-इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन मैदान पर उस वक्त एक ऐसी तस्वीर नजर आई, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया। इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन लहूलुहान घुटनों के साथ खेलते रहे। 39 वर्षीय पेसर का ट्राउजर घुटनों से पूरी तरह लाल हो गया था। घटना भारतीय पारी के 42वें ओवर की है। तब कप्तान विराट कोहली (50) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (5) अपनी टीम को संभालने में जुटे थे। हालांकि जेम्स एंडरसन को यह चोट कब और कैसे लगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर एंडरसन की यह चोटिल तस्वीरें जमकर वायरल हो रहीं हैं। फैंस अपने स्पीड स्टार के जज्बे और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, फॉलो थ्रो में गिरकर पिच से एंडरसन का घुटना छिल गया था। ऐसा एक नहीं बल्कि दो-तीन बार हुआ, जिससे वह पूरी तरह अपने रिदम में भी नजर नहीं आए। दर्द में लंगड़ाते हुए उन्हें कैमरे में भी कैद किया गया। बाद में इलाज के लिए वह मैदान से बाहर चले गए।
No comments:
Post a Comment