![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86662330/photo-86662330.jpg)
दुबईउम्र तो सिर्फ नंबर है... चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( Winning Six) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दंबई इंटरनैशनल स्टेडियम में गगनचुंबी सिक्स जड़ते हुए साबित भी कर दिया। लोग उन्हें चूका हुआ मान रहे थे। पूर्व क्रिकेटर्स का भी मानना है कि अगले सीजन में शायद ही धोनी खेलें, लेकिन माही ने बेजोड़ छक्के से जवाब दे दिया है। पिक्चर अभी बाकी है... माही अगले सीजन में भी मारते (सिक्स मारते) नजर आएगा। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 3 रन चाहिए था और गेंद थी सिद्धार्थ कौल के हाथ में। अंबाती रायुडू ने पहली गेंद डॉट खेली, जबकि दूसरी गेंद पर सिंगल लिया। अब स्ट्राइक धोनी के पास थी, जबकि जीत के लिए 4 गेंदों में दो रन चाहिए थे। तीसरी गेंद डॉट रही तो हैदराबाद को लगा कि फॉर्म से जूझ रहे धोनी शायद चूक जाएं। इस उम्मीद के साथ जेसन होल्डर और कप्तान केन विलियमसन ने सिद्धार्थ कौल के साथ लंबी मंत्रणा की, लेकिन 'होनी और धोनी' को कौन टाल सकता है? चौथी गेंद कौल के हाथ से निकलने के बाद जिस रफ्तार से धोनी के पास पहुंची थी, उससे दोगुनी रफ्तार से स्टेडियम से बाहर चली गई। धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप-2011 के खिताबी मुकाबले के अंदाज में झन्नाटेदार छक्का जड़ दिया था। फिनिशिंग सिक्स पर उनकी बेटी जीवा और वाइफ साक्षी तालियां बजाकर जश्न मनाते दिखीं। दूसरी ओर, इस छक्के को देखकर सीएसके और धोनी के फैंस जरूर झूम रहे होंगे। उन्हें इसी हेलीकॉप्टर शॉट का तो इंतजार था। CSK प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस तरह धोनी ने पिछले सीजन में फैंस से किया हुआ 'धांसू वापसी का वादा' भी पूरा कर दिया। उन्होंने 11 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए। खैर मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। सनराइजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद शारजाह की धीमी पिच पर सात विकेट पर 134 रन ही बना पाई। चेन्नई ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर 11 मैच में नौवीं जीत दर्ज करके अपने अंकों की संख्या 18 पर पहुंचाई। इसके उलट सनराइजर्स की यह नौवीं हार से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है। वह आखिरी स्थान पर बना हुआ है। इस तरह CSK 12 में से 11 सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है।
No comments:
Post a Comment