![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86657994/photo-86657994.jpg)
शारजाह चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के 14वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। कप्तान धोनी के लिए तो यह एक बड़ी उपलब्धि है ही, साथ ही साथ बतौर विकेटकीपर भी उन्होंने मैच को यादगार बना लिया। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली छह विकेट की जीत में माही ने विकेट के पीछे 100 कैच भी पूरे कर लिए। चेन्नई ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को बल्ला थमाया। केन एंड कंपनी निर्धारित 20 ओवर्स में सात विकेट के नुकसान पर सिर्फ 134 रन ही बना पाई। सीएसके के गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी की। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने तीन कैच लपके। अब वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बतौर विकेटकीपर 100 कैच पकड़ चुके हैं। मैच में लिए तीन कैच आज धोनी का पहला शिकार जेसन रॉय (2) बने, जो जोश हेजलवुड की बॉल पर माही को अपना आसान कैच थमा बैठे। ऋद्धिमान साहा (44) और प्रियम गर्ग (7) भले ही ड्वेन ब्रावो की गेंद पर फंसे हो, लेकिन उन्हें पवेलियन की राह दिखाने में धोनी के ग्ल्वस ने भी अहम भूमिका निभाई। जोश हेजलवुड (3/24) और ड्वेन ब्रावो (2/17) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को 134 रन पर सिमटी। छक्का मारकर दिलाई जीत 135 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई को फाफ डुप्लेसिस (45) और ऋतुराज गायकवाड़ (41) ने बेजोड़ शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। ऋतुराज और अपने अर्धशतक से चूक गए। वह 45 रन बनाकर आउट हुए। फाफ और ऋतुराज दोनों अर्धशतक से चूक गए। अंत में धोनी ने मैच के आखिरी ओवर में छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। धोनी ने 11 गेंद में नाबाद 14 रन बनाए तो अंबाती रायुडू 13 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद लौटे।
No comments:
Post a Comment