![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86478916/photo-86478916.jpg)
अबू धाबीमुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज बल्लेबाज कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) पर उस वक्त नाराज हो गए जब उन्होंने गुरुवार को खेले गए मैच के दौरान उकसाने की कोशिश की। दिग्गज ऑलराउंडर ने न केवल प्रसिद्ध कृष्णा को आंख दिखाई, बल्कि कुछ कहते भी नजर आए। हालांकि, प्रसिद्ध को शायद गलती का अहसास था और उन्होंने रिस्पॉन्ड नहीं किया तो मामला यहीं खत्म हो गया। यह सब मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर में हुआ। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की आखिरी गेंद को कायरन पोलार्ड ने हल्के हाथ से खेला और आदतन क्रीज से थोड़ा बाहर निकल आए। यहां प्रसिद्ध कृष्णा ने बिना गेंद को फील्ड किए पोलार्ड की ओर थ्रो करने का इशारा किया। गेंदबाज ऐसा करते हुए थोड़ा करीब आ गया। फिर क्या था कायरन पोलार्ड क्रीज में पांव खींचते हुए प्रसिद्ध की ओर देखने लगे। यही नहीं, जब प्रसिद्ध जाने लगे तो पोलार्ड ने कुछ कहा भी। वीडियो में आप देख सकते हैं पूरा मामला। दूसरी ओर, मैच की बात करें तो नए खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के इस सत्र के बहाल होने के बाद लगातार दूसरी जीत दर्ज की और मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष चार में जगह बना ली। मुंबई की यह लगातार दूसरी हार थी। अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे अय्यर ने 30 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। वहीं राहुल त्रिपाठी 42 गेंद में 74 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर ने मुंबई को छह विकेट पर 155 रन पर रोकने के बाद 29 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
No comments:
Post a Comment