![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86483881/photo-86483881.jpg)
शारजाहविराट कोहली कप्तानी के मामले में अक्सर महेंद्र सिंह धोनी को अपना गुरु मानते रहे हैं। धोनी टी20 के विश्व विजयी कप्तान हैं जबकि विराट इस फॉर्मेट में आईपीएल का खिताब तक नहीं जीत सके हैं। आज दोनों ही आमने-सामने हैं। चेन्नई की टीम ने जहां पिछले मुकाबले में मुंबई को हराया था तो विराट की आरसीबी को केकेआर से हार मिली थी। शारजाह में तूफान की वजह से टॉस को 10 मिनट डिले किया गया है। तूफान के कारण 30 मिनट बाद टॉस हुआ। सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। विराट एक कप्तान के तौर पर अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और भविष्य में टी20 में अगुआई नहीं करने का ऐलान भी कर चुके हैं। कप्तान और बल्लेबाज के रूप में बेहद दबाव के इस दौर में आज उनका सामना गुरु धोनी की चेन्नै सुपरकिंग्स से होना है। वह उम्मीद नहीं कर सकते कि धोनी उन पर किसी तरह का नरम रवैया अपनाएंगे। अलबत्ता धोनी चाहेंगे कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ उनकी टीम का बेहतर रेकॉर्ड बरकरार रहे। पिछले मैच का प्रेशर स्टार खिलाड़ियों से सजी आरसीबी की टीम को पिछले मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसका प्रेशर उन पर जरूर होगा। इसको भुलाकर आज सीएसके के खिलाफ लय में लौटने के लिए उनको एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। आरसीबी जहां नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगा वहीं चेन्नै ने रविवार को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी। आरसीबी को यदि अंकतालिका में टॉप-4 में जगह बनाना है तो उसके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ऋतुराज को चाहिए सपोर्टदूसरी तरफ चेन्नै ने मुंबई के खिलाफ युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड की 58 गेंदों पर 88 रन की पारी से शानदार वापसी करके जीत दर्ज की थी। आज के मैच में ऋतुराज को बाकी बल्लेबाजों का भी सपोर्ट चाहिए होगा। मुंबई के खिलाफ टीम के मुख्य बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस और मोईन अली खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि अंबाति रायुडू रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। अनुभवी सुरेश रैना और धोनी भी नहीं चल पाए थे जिससे स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया था।
No comments:
Post a Comment