![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86371802/photo-86371802.jpg)
अबू धाबी विराट कोहली सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हुए थे। ऐसे में टीम के दूसरे बड़े बल्लेबाज एबी डि विलियर्स पर बड़ी जिम्मेदारी थी। डि विलियर्स अब सिर्फ टी20 प्रारूप में खेलते हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन दुनियाभर की टी20 लीग में उनके बल्ले की धूम रहती है। हालांकि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के इस मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल पाए। यह डि विलियर्स की पहली गेंद थी। रसल ने एक शानदार यॉर्कर फेंकी जिसकी इस पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था। रसल की यह गेंद लेग-स्टंप पर फुल थी। गेंद ऐंगल के साथ अंदर आ रही थी। डि विलियर्स ने गेंद को लेग साइड पर खेलने के लिए जगह बनाई लेकिन गेंद उनकी दोनों टांगों के बीच से निकल गई। डि विलियर्स कुछ समझ और कर पाते इससे पहले गेंद उनके पैड से टकराती हुई विकेटों से जा टकराई। यह बहुत शानदार यॉर्कर थी। डि विलियर्स भी इस पर कुछ नहीं कर सके। बैंगलोर की टीम संकट में आ गई थी। सिर्फ 52 के स्कोर पर उनका चौथा विकेट गिरा था। डि विलियर्स पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए पविलियन पौट गए थे। इससे पहले विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कोहली ने कहा था कि विकेट पर घास है जो इसे बांधकर रखेगी। हमें लगता है कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा विकेट धीमा होता जाएगा।
No comments:
Post a Comment