![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86367704/photo-86367704.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के 2020-21 सीजन में खेले जाने वाले इंटरनैशनल घरेलू सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया इस दौरान वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी। भारतीय टीम को उपरोक्त टीमों से 4 टेस्ट, 3 वनडे और 12 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलना है। बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल मीटिंग में सोमवार को इसकी घोषणा की गई। भारतीय टीम का घरेलू सीजन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच से 17 नवंबर से जयपुर में शुरू होगा। दूसरा टी20 रांची जबकि तीसरा और आखिरी टी20 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा। दोनों टीमों बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर में 25 से 29 नवंबर तक खेला जाएगा जबकि दूसरे टेस्ट का आयेाजन 3 से 7 दिसंबर तक मुंबई में होगा। इसके बाद टीम इंडिया मेहमान वेस्टइंडीज से अपने घर में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी 2022 को अहमदाबाद में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 12 फरवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला टी20 15 फरवरी को कटक में खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा टी20 क्रमश: 18 और 20 को वाइजैग और त्रिवेंद्रम खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच खेलेगी। इसकी शुरुआत 25 फरवरी से होगी। दूसरा टेस्ट मोहाली में 5 मार्च से खेला जाएगा। इसके बाद टी20 मैच खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत 13 मार्च से होगी। तीसरा और आखिरी टी20 18 मार्च को लखनउ में होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा। 9 जून से शुरू होकर 19 जून तक यह सीरीज खेली जाएगी।
No comments:
Post a Comment