![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86395416/photo-86395416.jpg)
नई दिल्ली कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के 31वें मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया। अबुधाबी में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर टीम ने गेंदों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने आरसीबी की बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया, जिससे कोहली एंड कंपनी पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। आरसीबी टीम 19 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद डेब्यूटेंट वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की निर्भीक बल्लेबाजी से केकेआर ने 93 रन का लक्ष्य 60 गेंद बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया। इंदौर के इस क्रिकेटर ने केकेआर की ओर से डेब्यू मैच में 27 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेली। वेंकेटेश ने इस दौरान युजवेंद्र चहल की गेंदों पर लगातार 2 चौके भरी जड़े। केकेआर के दूसरे ओपनर शुभमन गिल ने 48 रन का योगदान दिया। मैच के बाद 26 वर्षीय वेंकटेश को आरसीबी और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बैटिंग के टिप्स देते नजर आए। वीडियो को देखकर लगता है कि विराट युवा वेंकटेश को सही फुटवर्क, उछाल लेती गेंदों को हुक करने और उस दौरान सिर की सही पोजीशन के बारे में बता रहे हैं। विराट इस दौरान खुद स्टांस लेते हुए वेंकटेश को शॉट खेलने का तरीका बताते हुए नजर आए। कोहली और वेंकटेश का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कोहली की इस दरियादिली को सोशल मीडिया पर लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं। कप्तान मोर्गन ने बांधे तारीफों के पूल ककेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने आरसीबी के खिलाफ डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर की सराहना करते हुए कहा है कि उन्होंने निडर होकर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। मोर्गन ने कहा, 'मेरे ख्याल से वेंकटेश जिस तरह से आए और खेले वो बेहतरीन था और उन्होंने उस ब्रांड का क्रिकेट खेला जैसा हम खेलना चाहते हैं। हमारी टीम में काफी प्रतिभा है और ब्रेंडन मैक्कुलम के नेतृत्व में खेलना जो काफी आक्रमक प्रवृति के हैं और इसी तरह खेलना चाहते हैं।'
No comments:
Post a Comment