![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86397629/photo-86397629.jpg)
दुबई पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आईपीएल 2021 के 32वें मैच में अब से कुछ देर बाद दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने हैं। यह मुकाबला लियाम लिविंगस्टोन और एविन लुईस की आक्रामक बल्लेबाजी और क्रिस गेल की ताकत तथा केएल राहुल के हुनर के बीच होगा। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। आईपीएल की ये दोनों टीमें अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकीं है। आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कप्तान केएल राहुल को यहां बल्लेबाजी के ही नहीं बल्कि कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में कप्तानी के भी जौहर दिखाने होंगे। कुंबले भी बतौर कोच अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। Scorecard इस मैच में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर बहुत कुछ दारोमदार होगा। लिविंगस्टोन टी-20 क्रिकेट के सितारे साबित हुए हैं और हाल ही में उन्होंने ‘द हंड्रेड ’ में शानदार प्रदर्शन किया है। वह वेस्टइंडीज के लुईस के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं जो भारतीय टीम के लिये अक्सर सिरदर्द साबित होते आए हैं। राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 12 मैच जीते हैं राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 12 मैच जीते हैं । वहीं पंजाब ने राजस्थान के खिलाफ 10 मैच अपने नाम किए हैं। दोनों के बीच जो आखिरी मैच खेला गया था उसमें पंजाब ने 4 रन से बाजी मारी थी।
No comments:
Post a Comment