![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86201317/photo-86201317.jpg)
नई दिल्ली विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के यूएई लेग की तैयारियों में जुट गई है। आईपीएल के दूसरे हाफ का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा। इस टी20 लीग के 14वें एडिशन के पहले हाफ का आयोजन भारत में हुआ था। पहले हाफ में आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। आरसीबी (RCB) ने 7 में से 5 मैच जीते थे। इस समय कोहली की टीम 8 टीमों के प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। यूएई में आरसीबी टीम अपने अभियान की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB v KKR) के खिलाफ 20 सितंबर को अबुधाबी में करेगी। इस मैच में कोहली की टीम ब्लू जर्सी (RCB blue jersey) पहनकर मैदान में उतरेगी। आरसीबी ने कोविड-19 महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स के समाज में निस्वार्थ योगदान को देखते हुए यह फैसला लिया है। आरसीबी ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्वटिर हैंडल पर मंगलवार को लिखा, ' आरसीबी 20 तारीख को केकेआर के खिलाफ ब्लू जर्सी पहनेगी। हम आरसीबी में ब्लू किट को स्पोर्ट करने के लिए गौरवान्वित हैं, जो फ्रंटलाइन योद्धाओं के पीपीई किट के रंग से मिलता-जुलता है, ताकि कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करते हुए उनकी अमूल्य सेवा को श्रद्धांजलि दी जा सके।' ग्रीन की जगह ब्लू होगा आरसीबी की जर्सी का रंग लोगों को कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के खिलाफ जंग जारी रखने के लिए प्रेरणास्वरूप ब्लू जर्सी नंबर के साथ मास्क पहनने, वैक्सीन लगवाने, हाथ धोने के मैसेज दिए गए हैं। आमतौर पर आरसीबी टीम लाल जर्सी में खेलती है। हालांकि प्रत्येक वर्ष वह एक मैच ग्रीन जर्सी में खेलती है, जिसका मकसद पर्यावरण को सपोर्ट करना होता है। ऐसे में इस बार कोहली एंड कंपनी ग्रीन की जगह ब्लू जर्सी पहनेगी।
No comments:
Post a Comment