![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2086202140/photo-86202140.jpg)
लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका की ओर से आखिरी टी20 इंटरनैशनल मुकाबला मार्च 2020 में पाल्लेकल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किए।
![श्रीलंका के करिश्माई गेंदबाज मलिंगा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, ये 5 मैच हमेशा रहेंगे याद श्रीलंका के करिश्माई गेंदबाज मलिंगा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, ये 5 मैच हमेशा रहेंगे याद](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-86202140,width-255,resizemode-4/86202140.jpg)
नई दिल्ली
अपनी सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों के दिल में दहशत पैदा करने वाले श्रीलंकाई पेसर लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। 38 साल के मलिंगा 2014 में टी20 विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम के कप्तान रहे। आइए डालते हैं उनके बॉलिंग रेकॉर्ड पर नजर:-
इंटरनैशनल क्रिकेट में 5 हैट्रिक है मलिंगा के नाम
![इंटरनैशनल क्रिकेट में 5 हैट्रिक है मलिंगा के नाम इंटरनैशनल क्रिकेट में 5 हैट्रिक है मलिंगा के नाम](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-86202266,width-255,resizemode-4/86202266.jpg)
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे सफल गेंदबाज मलिंगा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो हैट्रिक बनाई। उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी तीन हैट्रिक हासिल की। इस तरह 38 वर्षीय मलिंगा के नाम इंटरनैशनल क्रिकेट में कुल 5 हैटट्रिक हैं।
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट झटकने का है रेकॉर्ड
![आईपीएल में सबसे अधिक विकेट झटकने का है रेकॉर्ड आईपीएल में सबसे अधिक विकेट झटकने का है रेकॉर्ड](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-86202667,width-255,resizemode-4/86202667.jpg)
मलिंगा ने 122 आईपीएल मैचों में 170 विकेट चटकाए जो इस लुभावनी टी20 लीग में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट रहा। मलिंगा ने 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट, 226 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 338 विकेट और 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट चटकाए।
लगातार 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
![लगातार 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज लगातार 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-86202419,width-255,resizemode-4/86202419.jpg)
यॉर्करमैन लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के नाम लगातार चार गेंद पर चार विकेट झटकने का रेकॉर्ड है । ये करनामा उन्होंने दो बार इटरनैशनल क्रिकेट में किया है। मलिंगा ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ साल 2019 में टी20 मैच में यह उपलब्धि दूसरी बार हासिल की थी। इससे पहले 2007 में विश्व कप में लगातार चार गेंद पर चार विकेट झटके थे। उन्होंने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। इस तरह उन्होंने वनडे क्रिकेट के बाद टी20 में भी लगातार चार गेंद पर चार विकेट लेने का वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम किया।
5 में से 4 खिताबी जीत में मुंबई इंडियंस टीम के रहे सदस्य
![5 में से 4 खिताबी जीत में मुंबई इंडियंस टीम के रहे सदस्य 5 में से 4 खिताबी जीत में मुंबई इंडियंस टीम के रहे सदस्य](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-86203040,width-255,resizemode-4/86203040.jpg)
टी20 क्रिकेट के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक मलिंगा आईपीएल, बिग बैश लीग, कैरेबियाई प्रीमियर लीग और अन्य फ्रेंचाइजी टूर्नामेंटों में अपनी टीम के अहम सदस्य रहे। मुंबई इंडियंस के साथ 12 साल के अपने सफर के दौरान मलिंगा पांच में से टीम की चार खिताबी जीत का हिस्सा रहे। उन्होंने 2020 में निजी कारणों से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया क्योंकि उनके पिता बीमार थे।
टी20 विश्व कप में नहीं मिली जगह
![टी20 विश्व कप में नहीं मिली जगह टी20 विश्व कप में नहीं मिली जगह](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-86202890,width-255,resizemode-4/86202890.jpg)
मलिंगा को अगले महीने से होने वाले टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम में जगह नहीं दी गई थी। पिछले साल मलिंगा ने टी20 विश्व कप में श्रीलंका की अगुआई करने की इच्छा जताई थी जिसका आयोजन अक्तूबर-नवंबर 2020 में आस्ट्रेलिया में होना था लेकिन कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट स्थगित हो गया और अब टी20 विश्व कप अगले महीने होगा।
टी20 में विकेटों का शतक पूरा करने वाले पहले गेंदबाज
![टी20 में विकेटों का शतक पूरा करने वाले पहले गेंदबाज टी20 में विकेटों का शतक पूरा करने वाले पहले गेंदबाज](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-86202800,width-255,resizemode-4/86202800.jpg)
लसिथ मलिंगा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा करने वाले पहले गेंदबाज हैं। आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस की ओर से रिलीज किए जाने के बाद मलिंगा ने इस साल जनवरी में फ्रैंचाइजी क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था।
No comments:
Post a Comment