![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85651338/photo-85651338.jpg)
नई दिल्ली कैरेबियाई प्रीमियर लीग के 9वें एडिशन का आयोजन आज यानी गुरुवार (26 अगस्त 2021) से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की कप्तानी वाली गयाना अमेजन वॉरियर्स और कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुआई वाली त्रिनिबागो नाइटराइडर्स ( Trinbago Knight Riders vs Guyana Amazon warriors ) के बीच खेला जाएगा। फाइनल 15 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले एक ही वेन्यू सेंट किट्स एंड नेविस में खेले जाएंगे। सीपीएल 2021 में 6 टीमें भाग लेंगी जिनमें बारबाडोस रॉयल्स, गयाना अमेजन वॉरियर्स, जमैका तलवाहास, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, सेंट लूसिया किंग्स, त्रिनबागो नाइट राइडर्स। सीपीएल 2021 में 21 दिन तक मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमें लीग स्टेज पर एक दूसरे से दो मैच खेलेंगी। टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। सीपीएल के 9वें एडिशन का पहला मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा ? सीपीएल के 9वें एडिशन का पहला मैच गयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनिबागो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight Riders vs Guyana Amazon warriors live stream) के बीच खेला जाएगा। गयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनिबागो नाइटराइडर्स की टीमों के बीच पहला मुकाबला कब खेला जाएगा? गयाना अमेजन वॉरियर्स और नाइटराइडर्स के बीच पहला मैच 26 अगस्त को खेला जाएगा। गयाना अमेजन वॉारियर्स और त्रिनिबागो नाइटराइडर्स के बीच पहला मैच कहां खेला जाएगा ? गयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनिबागो नाइटराइडर्स के बीच मैच सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला जाएगा। गयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनिबागो नाइटराइडर्स मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें? गयाना अमेजन वॉरियर्स और नाइटराइडर्स मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। गयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनिबागो नाइटराइडर्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? गयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनिबागो नाइटराइडर्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड एप्प पर देख सकते हैं। 4 बार की चैंपियन है त्रिनिबागो नाइटराइडर्स सीपीएल की मौजूदा चैंपियन त्रिनिबागो नाइट राइडर्स टीम है। नाइट राइडर्स ने पिछली बार ट्रोफी अपने नाम की थी। नाइट राइडर्स इस टूर्नामेंट को सबसे अधिक 4 बार जीत चुकी है। सेंट लूसिया जॉक्स (अब सेंट लूसिया किंग्स) पिछली बार की उप विजेता है। जमैका तलवाहास और बारबाडोस ट्राइडेंट्स टीमें इस खिताब को दो-दो बार अपने नाम कर चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment