![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85663456/photo-85663456.jpg)
नई दिल्लीभारतीय टीम के धुरंधर ओपनर शिखर धवन गुरुवार को वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए पहुंचे। उनके साथ उनकी फैमिली भी थी। धवन ने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बचपन की यादें ताजा कीं। उन्होंने लिखा- वैष्णो देवी की पैदल यात्रा बहुत अच्छी रही। बचपन के दिन याद आ गए जब मेरे पापा मुझे यहां लेकर आते थे। पर इस बार अपने पापा को वैष्णो देवी के दर्शन कराकर बहुत अच्छा लगा। फैंस के बीच गब्बर नाम से मशहूर धवन ने आगे लिखा- यात्रा बहुत ही मजेदार रही, बचपन की तरह रास्ते में गन्ने का रस और मैगी का मजा लिया। पुरानी यादें ताजा हो गईं। बहुत ही खास अनुभव, जो परिवार के साथ से और भी खास बन गया। धवन श्रीलंका में वाइट बॉल सीरीज के बाद से फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम व्यतित रहे हैं। वह जल्द ही यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के दूसरे फेज के लिए दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के लिए रवाना होंगे। धवन ने फिलहाल खेले गए पहले हाफ में सबसे अधिक रन बनाए हैं। उनके नाम 8 मैचों में 54.29 की औसत से 380 रन दर्ज हैं। दूसरी ओर, उनकी टीम 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज करते हुए 12 अंकों के साथ टेबल टॉपर बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment