![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85682485/photo-85682485.jpg)
नई दिल्ली इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को पहले इंग्लैंड के 2 विकेट जल्दी निकालने होंगे। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा होने वाली है। Scorecard टीम इंडिया को उसके ओपनर्स से काफी उम्मीदें होंगी। पारी की हार से बचने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करनी होगी। भारतीय गेंदबाज मेजबान बल्लेबाजों के सामने शुरुआती दो दिन लाचार दिखे। नतीजतन, दूसरे दिन मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 423 रन बना लिए। टीम इंडिया को पहली पारी में 78 रन पर समेटने के बाद जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने 345 रन की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के टॉप 4 बल्लेबाज स्कोर करने में सफल रहे। रूट ने 121 रन की पारी खेली वहीं डेविड मलान 70 रन बनाकर आउट हुए। हसीब हमीद ने 68 जबकि रोरी बर्न्स ने 61 रन बनाए। क्रेग ओवर्टन 24 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं ओली रॉबिनसन को अभी अपना खाता खोलना है। भारत की ओर से पेसर मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए।
No comments:
Post a Comment