![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85692196/photo-85692196.jpg)
लीड्सइंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को शुक्रवार को हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन एक शर्मनाक घटना का सामना करना पड़ा। दरअसल, ईसीबी को हटाने की मांग करने वाले एक संदेश के साथ एक विमान लीड्स क्रिकेट स्टेडियम के ऊपर से उड़ा। दूसरे सत्र में भारत की दूसरी पारी के 25वें ओवर के दौरान जमीन के ऊपर से उड़ते हुए संदेश में लिखा था- ईसीबी को बर्खास्त करो और टेस्ट क्रिकेट को बचाओ। उल्लेखनीय है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और बड़ी पारी खेलने के लिये बेताब चेतेश्वर पुजारा ने भारत को शुरुआती झटके से उबारने का बीड़ा अच्छी तरह से उठाया और चाय के विश्राम तक दूसरी पारी का स्कोर एक विकेट पर 112 रन पर पहुंचाया। भारत अभी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी। भारत पहली पारी में 78 रन पर आउट हो गया था। चाय के विश्राम के समय रोहित 59 और पुजारा 40 रन पर खेल रहे थे। भारत ने बेहद सतर्क और सुलझी शुरुआत करने के बाद लंच से पहले आखिरी गेंद पर केएल राहुल (54 गेंदों पर आठ रन) का विकेट गंवा दिया और ऐसे में बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दबाव होना स्वाभाविक था। ऐसे में पुजारा ने अपनी हालिया बल्लेबाजी शैली के विपरीत कुछ करारे शॉट लगाकर आकर्षक शुरुआत की। उन्होंने जेम्स एंडरसन पर मिडविकेट क्षेत्र में चौका लगाकर खाता खोला और फिर क्रेग ओवरटन पर फ्लिक करके पुराने पुजारा की झलक दिखायी। उनके लेट कट और ड्राइव भी दर्शनीय थे। वह अब तक सात चौके लगा चुके हैं। इस बीच रोहित ने सहज होकर बल्लेबाजी की और गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। इन दोनों की बल्लेबाजी देखकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट परेशान भी दिखे। उन्होंने रोहित के खिलाफ डीआरएस लेकर अपना एक ‘रिव्यू’ भी गंवाया। रोहित ने सैम करेन पर लगातार दो चौके लगाने के बाद एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित की पारी में अब तक सात चौके और एक छक्का शामिल है। सुबह के सत्र में रोहित का एंडरसन पर कवर ड्राइव से लगाया गया उनका चौका भी दर्शनीय था। उन्होंने ओली रॉबिन्सन पर थर्डमैन क्षेत्र में छक्का लगाकर अपने नैसर्गिक खेल की झलक भी दिखायी। रोहित की सलाह पर राहुल का पगबाधा की सफल अपील के खिलाफ डीआरएस लेने का निर्णय भी भारत के पक्ष में गया।
No comments:
Post a Comment