नई दिल्ली रातों-रात सफलता पाने के लिए कई साल मेहनत करनी पड़ती है- यह मशहूर कहावत नीरज चोपड़ा पर एकदम फिट बैठती है। अब से कुछ हफ्ते पहले कई लोग नीरज का नाम तक नहीं जानते थे। मगर आज शायद ही कोई ऐसा हो जो उन्हें नहीं पहचानता। अब ओलिंपिक में इतिहास रचने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने अपने बुरे समय को याद किया है। जैवलिन थ्रोअर नीरज ने न सिर्फ संघर्ष के दौर का जिक्र किया बल्कि उन साथियों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनका बुरे वक्त में साथ दिया था। अस्पताल में बिस्तर पर लेटे अपनी दो तस्वीर शेयर करते हुए नीरज ने एक भावुक संदेश भी दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस कोलाज में एक फोटो 2019 की है, जब नीरज की कोहली की सर्जरी हुई थी और वह हॉस्पिटल के बेड पर थे। दूसरी फोटो भी अस्पताल की है, लेकिन इस बार उनके हाथ में ओलिंपिक का गोल्ड मेडल है। अपनी मेडिकल टीम को क्रेडिट देने के लिए नीरज चोपड़ा ने स्वतंत्रता दिवस को चुना। इस खास मौके पर उन्होंने पूरे स्टाफ का शुक्रिया अदा किया, जिनके बूते आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने लिखा, 'मई 2019 से लेकर यहां तक का सफर आप सभी के सहयोग से बड़ा ही यादगार रहा है। मैं Dr. Dinshaw Pardiwala, कोच Klaus और physio Ishaan का आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा ही मेरा साथ दिया है ताकि मैं इंजरी से उभर कर देश के लिए ये ओलिंपिक मेडल ला पाया 🙏🏽
No comments:
Post a Comment