![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85358892/photo-85358892.jpg)
नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड (India vs England 2nd Test) के बीच लॉर्ड्स में जारी 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के पास 154 रन की बढ़त है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए 5वां और अंतिम दिन बेहद अहम हो गया है। भारत की ओर से विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) क्रीज पर मौजूद हैं। पंत 29 गेंदों पर 14 जबकि ईशांत 10 गेंदों पर 4 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया को इन दोनों बल्लेबाजों से अब आस होगी जो ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज पर बिताकर मैच को ड्रॉ की ओर ले जाएं। मैदान पर खराब रोशनी की वजह से चौथे दिन का खेल तय समय से पहले खत्म करना पड़ा। खराब रोशनी के बावजूद पंत और ईशांत बल्लेबाजी करते रहे। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को ये बात नागवार गुजरी। कोहली और रोहित ने कुछ यूं किए इशारे ऐसे में कोहली लॉर्ड्स की बालकनी से ही गुस्से में पंत और ईशांत को इशारों इशारों में बताने लगे कि मैदान पर रोशनी नहीं है और वो अंपायर्स से क्यों नहीं बात कर रहे। विराट के पीछे रोहित शर्मा भी खड़े थे। रोहित भी हाथों से इशारा कर पंत और ईशांत को बताने की कोशिश कर रहे थे। अंपायर ने तय समय से पहले खेल खत्म होने की घोषणा की हालांकि बाद में अंपायर ने हालात को देखकर जल्द स्टंप्स की घोषणा कर दिया। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर केएल राहुल 5 रन बनाकर आउट हुए वहीं रोहित शर्मा ने 21 रन का योगदान दिया। कप्तान कोहली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रहाणे और पुजारा ने की शतकीय साझेदारी टीम इंडिया ने 55 रन पर अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद सारा दारोमदार चेतश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर आ गया था। दोनों बल्लेबाजों ने निराश नहीं किया और 100 रन की साझेदारी कर स्कोर 155 तक ले गए। पुजारा 45 रन बनाकर आउट हुए वहीं रहाणे ने 146 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली।
No comments:
Post a Comment