![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84982636/photo-84982636.jpg)
कोलकाताअपने पहले ओलिंपिक से लौटे भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव के परिजनों को ‘ईर्ष्यालु पड़ोसी’ धमकी दे रहे हैं कि वे अपने टिन के घर की मरम्मत नहीं कराए। जाधव ओलिंपिक में रैंकिंग दौर में अपने सीनियर साथियों अतनु दास और तरूणदीप राय से आगे रहे थे। बाद में मिश्रित युगल में दीपिका कुमारी के साथ प्रवीण को उतारा गया, लेकिन वे अंतिम आठ से बाहर हो गए, लेकिन महाराष्ट्र के सातारा जिले में उनके साराडे गांव में उनकी शोहरत से जलने वाले पड़ोसी उन्हें धमकी भरे फोन कर रहे हैं। जाधव के परिवार के चार सदस्य झोपड़ी में रहते थे लेकिन उनके सेना में भर्ती होने के बाद पक्का घर बनवा लिया। जाधव ने कहा, ‘सुबह एक परिवार के पांच छह लोग आकर मेरे माता-पिता, चाचा-चाची को धमकाने लगे। हम अपने घर की मरम्मत कराना चाहते हैं।’ जाधव ने कहा, ‘पहले भी वे परेशान करते थे और एक अलग लेन चाहते थे, जिस पर हम राजी हो गए, लेकिन अब वे सारी सीमा पार कर रहे हैं। हमें घर की मरम्मत कराने से कैसे रोक सकते थे। वे हमसे जलते हैं। हम इस मकान में बरसों से रह रहे हैं और हमारे पास सारे कागजात हैं।’ भारतीय दल लौटने के बाद सीधे हरियाणा के सोनीपत चला गया जहां अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियशिप के लिए अभ्यास शिविर लगा है। बुधवार को नए सिरे से ट्रायल होंगे। जाधव ने कहा, ‘मेरा परिवार परेशान है और मैं भी वहां नहीं हूं। मैंने सेना के अधिकारियों को बता दिया है और वे इसे देख रहे हैं।’
No comments:
Post a Comment