![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84629536/photo-84629536.jpg)
तोक्यो तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले इसके निर्देशक को बर्खास्त कर दिया है। आरोप है कि साल 1998 में एक कॉमेडी शो में द होलोकास्ट (मानव इतिहास का सबसे क्रुरतम नरसंघार ) को लेकर मजाक किया था। आयोजन समिति के अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो ने कहा कि उद्घाटन समारोह के निर्देशक केंतारो कोबायाशी को पद से हटा दिया गया है। ओपनिंग सेरेमनी से एक दिन पहले हुई कार्रवाईनिर्देशक केंतारो कोबायाशी ने एक बार अपने एक शो में विध्वंस या सर्वनाश को लेकर मजाक किया था। कोरोना महामारी के कारण एक साल तक टले तोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को होना है । इससे एक सप्ताह पहले एक संगीतकार की भी छुट्टी हो गई थी जिसने अतीत में अपने सहपाठियों को प्रताड़ित करने के बारे में एक पत्रिका को दिये इंटरव्यू में डींगे हांकी थी । इस संगीतकार ने उद्घाटन समारोह के एक हिस्से का संगीत तैयार किया था। क्या है द होलोकास्टजानकारी के मुताबिक दुनिया के सबसे क्रूरतम नरसंहार पर उन्होंने कुछ मजाकिया टिप्पणी की थीं। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको दुनिया के इतिहास में द होलोकॉस्ट के नाम से जाना जाता है। द होलो कास्ट मानव इतिहास में इससे संगठित, क्रूरतम और वीभत्स नरसंहार नहीं हुआ। नाजी जर्मनी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यूरोप से यहूदियों को खत्म करने का मंसूबा पाला था। 1941 में शुरु हुआ यह नरसंहार 1945 में जब तक खत्म होता, 60 लाख से ज्यादा यहूदी मारे जा चुके थे।
No comments:
Post a Comment