![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84646603/photo-84646603.jpg)
डरहम भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना को मात देकर दोबारा टीम के साथ जुड़ गए हैं। टेस्ट सीरीज से पहले उनका बायो बबल में शामिल होना किसी खुशखबरी से कम नहीं। शायद यही वजह है कि हेड कोच रवि शास्त्री ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बीते हफ्ते ऋषभ के कोरोना संक्रमित होने की बात पता लगी थी, जब यह खबर मीडिया में तब तक उन्हें पॉजिटिव हुए आठ-दस दिन हो चुके थे। अब इस जानलेवा महामारी को मात देकर वह 10 दिन का आइसोलेशन भी पूरा कर चुके हैं, उनकी दो आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 23 वर्षीय ऋषभ ने सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरें शेयर की है। कोच का शुक्रिया अदा करते हुएलिखा, 'हार के बाद ही जीत है और जितने वाले को कहते है बाज़ीगर। वापसी के उत्साहित हूं। धन्यवाद रवि शास्त्री, इस भव्य स्वागत के लिए। इससे पहले आज सुबह बीसीसीआई ने भी पंत की तस्वीर के साथ ट्वीट किया था, ‘हैलो ऋषभ पंत। आपको वापिस लेकर अच्छा लगा।’ डेल्टा-3 वैरिएंट से हुए थे संक्रमित पंत अपने एक परिचित के घर पर रह रहे थे जब वह पॉजिटिव पाए गए। सूत्रों के अनुसार वह दांत के डॉक्टर को दिखाने के बाद डेल्टा 3 वैरिएंट से संक्रमति हुए थे। पहले ऐसी रिपोर्ट थी कि स्टेडियम में यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप मैच देखने के बाद उन्हें संक्रमण हुआ था। ऋषभ के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को पत्र लिखकर विम्बलडन और यूरो मैचों में भीड़भाड़ से बचने का अनुरोध किया था। चार अगस्त से पहला टेस्ट मैच याद हो कि पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चार से आठ अगस्त तक नॉटिंघम में होगा। दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। श्रृंखला का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment